प्री क्वार्टर फाइनल में हारे जॉली , गायत्री

प्री क्वार्टर फाइनल में हारे जॉली , गायत्री

  •  
  • Publish Date - September 12, 2024 / 11:48 AM IST,
    Updated On - September 12, 2024 / 11:48 AM IST

हांगकांग, 12 सितंबर ( भाषा )राष्ट्रमंडल खेल कांस्य पदक विजेता भारत की त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला युगल प्री क्वार्टर फाइनल में बृहस्पतिवार को लियु शेंग और तान निंग से हार गई ।

लियु और निंग ने 21 . 11, 22 . 20 से जीत दर्ज की ।

पहला गेम एकतरफा रहा जिसमें दूसरी वरीयता प्राप्त चीनी जोड़ी ने स्कोर 3 . 2 रहने के बाद दबाव बनाया और 21 . 11 से गेम जीत लिया ।

दूसरे गेम में गैर वरीय भारतीय जोड़ी ने मजबूती से वापसी की और 15 . 15 के बाद 20 . 20 से बराबरी की लेकिन चीनी टीम ने 22 . 20 से जीत दर्ज कर ली ।

विश्व रैंकिंग में 26वें स्थान पर काबिज भारतीय जोड़ी की दुनिया की तीसरे नंबर की इस चीनी जोड़ी के खिलाफ लगातार दूसरी हार है ।

जॉली और गायत्री ने पहले दौर में यूक्रेन की पोलिना बुहरोवा और येवहेनिया केंतेमिर को 21 . 14, 21 . 13 से हराया था ।

अब भारत की चुनौती सुमित रेड्डी और सिक्की रेड्डी के रूप में ही बची है जो मिश्रित युगल प्री क्वार्टर फाइनल में मलेशिया के गोह सून हुआत और लेइ शेवोन जैमी से खेलेंगे ।

भाषा मोना

मोना