जॉबर्ग सुपर किंग्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स ने जीत दर्ज की

जॉबर्ग सुपर किंग्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स ने जीत दर्ज की

  •  
  • Publish Date - January 15, 2025 / 11:06 AM IST,
    Updated On - January 15, 2025 / 11:06 AM IST

डरबन, 15 जनवरी (भाषा) जॉबर्ग सुपर किंग्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स ने एसए20 क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रमशः डरबन सुपर जाइंट्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप पर महत्वपूर्ण जीत हासिल की।

सुपर किंग्स ने सुपर जॉइंट्स के खिलाफ 28 रन से जीत हासिल की। सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 169 रन बनाए और इसके बाद सुपर जॉइंट्स को क्विंटन डिकॉक की 55 रन की पारी के बावजूद 18 ओवर में 141 रन पर आउट कर दिया।

तबरेज शम्सी, डोनोवन फरेरा और इमरान ताहिर की स्पिन तिकड़ी ने पांच विकेट लेकर सुपर किंग्स की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सेंचुरियन में खेले गए मैच में कैपिटल्स ने सनराइजर्स को छह विकेट से हराया।

सनराइजर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद अपने पांच विकेट 26 रन पर गंवा दिए थे। मार्को यानसन की 35 गेंद पर 51 रन की पारी के बावजूद उसकी टीम 113 रन पर आउट हो गई।

कैपिटल्स ने 16 ओवर में चार विकेट पर 115 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए कैपिटल्स ने चार विकेट 61 रन पर गंवा दिए थे। इसके बाद मार्केस एकरमैन (नाबाद 39) और लियाम लिविंगस्टोन (नाबाद 14) ने पांचवें विकेट के लिए अटूट साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

भाषा पंत

पंत