जीव मिल्खा सिंह संयुक्त सातवें और रंधावा संयुक्त 13वें स्थान पर

जीव मिल्खा सिंह संयुक्त सातवें और रंधावा संयुक्त 13वें स्थान पर

  •  
  • Publish Date - June 22, 2024 / 04:34 PM IST,
    Updated On - June 22, 2024 / 04:34 PM IST

डबलिन (आयरलैंड), 22 जून (भाषा) भारतीय गोल्फर जीव मिल्खा सिंह ने ओएफएक्स आयरिश लीजेंड्स गोल्फ चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में चार अंडर 68 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त सातवें स्थान पर बने हुए हैं।

यह टूर्नामेंट लीजेंड्स टूर यूरोप का हिस्सा है।

पहले दौर में चार बर्डी, दो बोगी और दो डबल बोगी करने वाले जीव ने दूसरे दौर में फ्रंट नाइन में दो बर्डी और बैक नाइन में तीन बर्डी लगायी। वह इस तरह 74 और 68 के कार्ड से दो अंडर के स्कोर से संयुक्त सातवें स्थान पर हैं।

लीजेंड्स टूर क्यू स्कूल के विजेता ज्योति रंधावा ने 71 और 72 के कार्ड खेले जिससे वह संयुक्त 13वें स्थान पर बने हुए हैं। उन्होंने दूसरे दौर में महज एक बर्डी 16वें होल में लगायी और 18वें होल में बोगी लगा बैठे।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर