Jasprit Bumrah got a gift from Shaheen Afridi: नई दिल्ली। एशिया कप 2023 में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 मुकाबले में बारिश की वजह से आज के दिन का खेल रद्द कर दिया गया। इसके बाद स्टेडियम में एक खास नजारा देखने को मिला जब शाहीन शाह अफरीदी ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उनके पिता बनने पर उन्हें मुबारकबाद देने के साथ बच्चे के लिए एक स्पेशल तोहफा भी दिया।
Asia Cup: Shaheen Afridi congratulates new dad Jasprit Bumrah with 'special gift'
Read @ANI Story | https://t.co/zi0x8znoAD#JaspritBumrah #AsiaCup #INDvsPAK #TeamIndia #ShaheenAfridi pic.twitter.com/eClV7DRDAG
— ANI Digital (@ani_digital) September 10, 2023
शाहीन शाह अफरीदी ने जसप्रीत बुमराह से कहा कि आपको और भाभी को बच्चे के जन्म की बहुत-बहुत बधाई। ईश्वर उसे हमेशा खुश रखे और वह भी आपकी तरह ही बने। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने भी शाहीन शाह अफरीदी को धन्यवाद दिया।
Spreading joy
Shaheen Afridi delivers smiles to new dad Jasprit Bumrah
#PAKvIND | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/Nx04tdegjX — Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 10, 2023
दरअसल, एशिया कप के सुपर फोर चरण में रविवार को बारिश के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच महज 24.1 ओवर के खेल के बाद ब्लॉकबस्टर मुकाबले को रिजर्व डे में तब्दील कर दिया गया। कोलंबो में पाकिस्तान के पहले गेंदबाजी करने के फैसले के बाद बारिश के कारण उनकी पारी अचानक समाप्त होने के बाद भारत सोमवार को 50 ओवर के मुकाबले में 147-2 से आगे खेलेगा।
Jasprit Bumrah got a gift from Shaheen Afridi: पल्लेकेले में बारिश के कारण दोनों टीमों के बीच पिछली ग्रुप मीटिंग रद्द होने के बाद सुपर फोर मुकाबले में आखिरी मिनट में एक अतिरिक्त दिन जोड़ा गया– फाइनल के अलावा फायदा पाने वाला एकमात्र गेम। पाकिस्तान के साथ टूर्नामेंट की सह-मेजबानी करने वाले श्रीलंका में बारिश ने आयोजकों को परेशानी में डाल दिया है। यह टूर्नामेंट आगामी वनडे विश्व कप का अग्रदूत है।