जैस्मीन ने स्वर्ण पदक जीता, रेलवे ने महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप में टीम ट्रॉफी बरकरार रखी |

जैस्मीन ने स्वर्ण पदक जीता, रेलवे ने महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप में टीम ट्रॉफी बरकरार रखी

जैस्मीन ने स्वर्ण पदक जीता, रेलवे ने महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप में टीम ट्रॉफी बरकरार रखी

Edited By :  
Modified Date: March 27, 2025 / 10:20 PM IST
,
Published Date: March 27, 2025 10:20 pm IST

(अपराजिता उपाध्याय)

ग्रेटर नोएडा, 27 मार्च (भाषा) राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता जैस्मीन लम्बोरिया और दो बार की एशियाई चैंपियन पूजा रानी ने बृहस्पतिवार को यहां एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किए जबकि रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड (आरएसपीबी) ने नौ पदकों के साथ टीम ट्रॉफी जीत ली।

सेना खेल नियंत्रण बोर्ड (एसएससीबी) की जैस्मीन ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए फेदरवेट का ताज अपने नाम किया।

पेरिस ओलंपियन जैस्मीन ने आक्रामकता और त्रुटिहीन तकनीक का संयोजन दिखाया और हरियाणा की प्रिया को परास्त किया। बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता जैस्मीन ने सर्वसम्मत फैसले में जीत हासिल की। ​​उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी चुना गया जिससे उन्हें 50,000 नकद पुरस्कार मिला।

जीत के बाद जैस्मीन ने कहा, ‘‘मैं यहां जीतकर खुश हूं। मैंने कुछ चीजों पर काम किया है और मैंने यहां सुधार देखा है। ’’

दूसरी ओर पूर्व एशियाई खेलों की पदक विजेता पूजा को 80 किग्रा के फाइनल में अखिल भारतीय पुलिस की लालफाकमावी राल्ते से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। इसके बाद तोक्यो ओलंपियन पूजा ने मुकाबला 4-3 से अपने नाम किया।

अनुभवी मुक्केबाज ने कहा, ‘‘यह मेरा नौवां स्वर्ण है। किसी भी भारतीय मुक्केबाज के लिए राष्ट्रीय चैंपियन बनना बड़ी बात है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘पूरे टूर्नामेंट में मेरे सामने कठिन प्रतिद्वंद्वी रही। आज का मुकाबला सबसे कठिन था। पर मैं उससे पार पाने में सफल रही। ’’

कुल मिलाकर रेलवे ने पांच स्वर्ण और चार कांस्य पदक हासिल किए।

हरियाणा दो स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य के साथ दूसरे स्थान पर रहा।

इस बीच अखिल भारतीय पुलिस ने एक स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य जीते।

सेना के लिए जैस्मीन और साक्षी ने अपनी टीम के लिए शत प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड दर्ज किया।

रेलवे के लिए अनामिका हुड्डा ने हरियाणा की तमन्ना पर 5-0 की शानदार जीत के साथ अपने लाइट फ्लाईवेट खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया।

रेलवे की सनमाचा चानू (70 किग्रा) और हरियाणा की स्नेह के बीच टूर्नामेंट के सबसे रोमांचक मुकाबला रहा। ​​चानू ने रेफरल के बाद 5-2 से जीत हासिल की।

अनुभवी मुक्केबाज सोनिया लाठेर (60 किग्रा), मुस्कान (75 किग्रा) और नुपुर (80+ किग्रा) ने भी रेलवे के लिए स्वर्ण पदक जीते।

रेलवे की ओर से अनामिका और सनमाचा अन्य विजेता रहीं।

नीरज फोगाट ने 65 किग्रा वर्ग में सिमरनजीत कौर पर 4-3 की शानदार जीत के साथ हरियाणा के पदकों में इजाफा किया।

मीनाक्षी ने अखिल भारतीय पुलिस के लिए स्वर्ण पदक सुनिश्चित किया, उन्होंने सिक्किम की यासिका राय पर 5-0 की जीत दर्ज की।

भाषा नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)