जापान ने कनाडा को हराकर बिली जीन किंग कप फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया
जापान ने कनाडा को हराकर बिली जीन किंग कप फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया
तोक्यो, 13 अप्रैल (एपी) इना शिबाहारा और शुको ओयामा ने रविवार को निर्णायक युगल मैच में कायला क्रॉस और रेबेका मैरिनो को 6-3, 5-7, 6-2 से हराकर जापान को बिली जीन किंग कप (बीजेकेसी) टेनिस फाइनल्स में जगह दिलाई।
विक्टोरिया एमबोको ने शिबाहारा को 6-4, 6-7, 7-5 से हराकर कनाडा को 1-0 की बढ़त दिलाई।
दूसरे एकल में मोयुका उचिजिमा ने मरीना स्टाकुसिक को 6-3, 6-3 से हराकर जापान को बराबरी दिला दी।
शिबाहारा ने कहा, ‘‘मैं बेहद खुश हूं कि मैंने आज युगल मुकाबला जीत लिया।’’
बीजेकेसी फाइनल्स सितंबर में शेनझेन में खेला जाएगा।
एपी सुधीर
सुधीर

Facebook



