जोहानिसबर्ग, 31 अक्टूबर (भाषा) बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को यानसन और तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी ने भारत के खिलाफ आठ नवंबर से शुरू होने वाली चार मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए गुरुवार को दक्षिण अफ्रीकी टीम में वापसी की।
ऑलराउंडर मिहलाली मपोंगवाना को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। एंडिल सिमलेन भी टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने भी अब तक कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।
श्रृंखला का पहला मैच आठ नवंबर को डरबन में खेला जाएगा जबकि अन्य तीन मैच 10, 12 और 15 नवंबर को क्रमशः गकेबरहा (पूर्व में पोर्ट एलिजाबेथ), सेंचुरियन और जोहानिसबर्ग में खेले जाएंगे।
दक्षिण अफ्रीका की टीम इस प्रकार है: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिल सिमलेन, लूथो सिपाम्ला, ट्रिस्टन स्टब्स ।
भाषा पंत मोना
मोना