श्रीनगर, 11 अक्टूबर ( भाषा ) अनुभवी शुभम खजूरिया के नाबाद 130 रन की मदद से जम्मू कश्मीर ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए के सत्र के पहले मैच के पहले दिन शुक्रवार को महाराष्ट्र के खिलाफ पांच विकेट पर 264 रन बना लिये ।
महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और दूसरी ही गेंद पर मेजबान सलामी बल्लेबाज अभिनव पुरी (0) का विकेट चटका दिया । इसके बाद खजूरिया ने शुभम पुंडीर (49 गेंद में 37) के साथ 77 रन की साझेदारी की ।
कप्तान पारस डोगरा ने खजूरिया के साथ तीसरे विकेट के लिये 84 रन जोड़े । वह 30 रन बनाकर आउट हुए । आईपीएल स्टार अब्दुल समद ने 57 गेंद में 23 रन का योगदान दिया ।
खजूरिया 200 गेंद में 18 चौकों और दो छक्कों की मदद से 130 रन बनाकर खेल रहे हैं । उनके साथ शिवांश शर्मा 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं ।
भाषा मोना नमिता
नमिता