श्रीनगर, 25 जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम को रणजी ट्रॉफी मैच में गत चैंपियन मुंबई को पांच विकेट से हराने के लिए बधाई दी।
यह दूसरी बार है जब जम्मू-कश्मीर की टीम ने 42 बार की चैंपियन को उसके मैदान पर हराया है। तेज गेंदबाज उमर नजीर मीर, औकीब नबी और युद्धवीर सिंह ने मुंबई के 19 विकेट आपस में बांटकर जीत सुनिश्चित की और 205 रनों का लक्ष्य बिना किसी परेशानी के हासिल कर लिया गया।
अब्दुल्ला ने अपने आधिकारिक हैंडल ‘एक्स’ पर एक पोस्ट पर कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर रणजी ट्रॉफी टीम ने शानदार उपलब्धि हासिल की है। गत चैंपियन को हराना और वह भी उसके मैदान पर, एक यादगार उपलब्धि है। मैं खिलाड़ियों, प्रबंधन और सहयोगी स्टाफ को बधाई देता हूं। हम सभी को आप पर गर्व है। ’’
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द