World Cup 2022: मिताली राज होंगी कप्तान, 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा, शिखा को जगह नहीं

आईसीसी महिला विश्व कप की भारतीय टीम में जेमिमा , शिखा को जगह नहीं

  •  
  • Publish Date - January 6, 2022 / 10:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

नयी दिल्ली, छह जनवरी ( भाषा ) स्टार बल्लेबाज जेमिमा रौड्रिगेज को चार मार्च से तीन अप्रैल तक न्यूजीलैंड में होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप के लिये भारत की 15 सदस्यीय महिला क्रिकेट टीम में जगह नहीं मिली है । मिताली राज टीम की कप्तान होंगी जबकि हरमनप्रीत कौर उपकप्तान रहेंगी । टीम में स्मृति मंधाना, झूलन गोस्वामी और युवा शेफाली वर्मा को भी शामिल किया गया है।

पढ़ें- भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन पर फिल्म.. ‘चकदाह एक्सप्रेस’ नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज, ये एक्ट्रेस निभा रही हैं किरदार.. जानिए 

जेमिमा और हरफनमौला शिखा पांडे को खराब फॉर्म की वजह से टीम में जगह नहीं मिली है। जेमिमा पिछले साल एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच में दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सके । वहीं पांडे ने भी यादगार प्रदर्शन नहीं किया । यही भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ नौ से 24 फरवरी तक सीमित ओवरों की श्रृंखला खेलेगी जिसमें एक टी20 और पांच वनडे मैच खेले जायेंगे ।

पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक राहुल गांधी की साजिश, भाजपा सांसद ने दिया ये बयान

टीम :

आईसीसी महिला विश्व कप 2022 और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे के लिये :

मिताली राज ( कप्तान ), हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, रिचा घोष , स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंहइा कुर, तानिया भाटिया, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव ।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ ने फिर लहराया परचम, राज्य में बेरोजगारी दर मात्र 2.1%, जबकि देश में 7.91%, कम बेरोजगारी वाले राज्यों में चौथे नंबर पर

स्टैंडबाय : एस मेघना, एकता बिष्ट, सिमरन दिल बहादुर ।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 :

हरमनप्रीत कौर ( कप्तान ), स्मृति मंधाना,शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, रिचाा घोष, स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, मेधना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, एस मेघना, एकता बिष्ट, सिमरन दिल बहादुर ।

पढ़ें- गोबर विक्रेताओं को 2.76 करोड़ की राशि जारी.. वर्मी कंपोस्ट बनाने वालों को भी तत्काल भुगतान के निर्देश