राजकोट, 23 जनवरी (भाषा) भारतीय हरफनमौला रविंद्र जडेजा (पांच विकेट और 38 रन) के शानदार खेल सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच में बृहस्पतिवार को शुरुआती दिन दिल्ली की पहली पारी को 188 रन पर समेटने के बाद पांच विकेट पर 163 रन बनाकर बढ़त लेने की ओर कदम बढ़ा दिये।
दिल्ली की रणजी टीम में वापसी कर रहे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 10 गेंद की पारी में सिर्फ एक रन ही बना सके।
दिल्ली ने कप्तान आयुष बडोनी (60) और यश ढुल (44) की उपयोगी पारियों खेली लेकिन दोनों अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे।
रविंद्र जडेजा ने 66 रन देकर पांच विकेट चटकाये और उन्हें को टीम के एक अन्य बायें हाथ के स्पिनर धर्मेंद्र सिंह जडेजा का अच्छा साथ मिला जिन्होंने पंत सहित तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखायी।
सौराष्ट्र ने दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 163 रन बना लिये। एक छोर से विकेटों के पतन के बीच सलामी बल्लेबाज हार्विक देसाई 120 गेंद में आठ चौके की मदद से 93 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। उन्होंने रविंद्र जडेजा के साथ चौथे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की। रविंद्र जडेजा ने 36 गेंद की पारी में दो चौके और तीन छक्के जड़े।
सौराष्ट्र दिल्ली से अभी 25 रन पीछे हैं और उसके पांच विकेट बचे हुए है।
जमशेदपुर में खेले जा रहे मैच में ऑफ स्पिनर उत्कर्ष सिंह के पांच विकेट से झारखंड ने छत्तीसगढ़ की पहली पारी को 230 रन पर समेट दिया।
उत्कर्ष ने 19.3 ओवर में 50 रन देकर पांच विकेट चटकाये।
छत्तीसगढ़ के सलामी बल्लेबाज अनुज तिवारी नाबाद रहते हुए एक रन से शतक पूरा करने से चूक गये। तिवारी ने 225 गेंद की नाबाद पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया।
दिन का खेल खत्म होने तक झारखंड ने बिना किसी नुकसान के 11 रन बना लिये थे।
तमिलनाडु ने सालेम में खेले जा रहे ग्रुप के एक अन्य मैच में चंडीगढ़ के खिलाफ अपनी पहली पारी में 301 रन बनाये। आंद्रे सिद्धार्थ (106) ने शतकीय पारी खेली जबकि एन जगदीसन (63) ने अर्धशतक जड़ा। बाबा इंद्रजीत (49) और मोहम्मद अली (40) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे।
चंडीगढ़ के लिए विष्णु कश्यप ने 79 रन देकर पांच विकेट लिये जिससे तमिलनाडु की पारी 89.1 ओवर में सिमट गयी।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता