मुंबई, छह नवंबर (भाषा) श्रेयस अय्यर ने टीम में वापसी करते हुए नाबाद 152 रन की पारी खेली जिससे मुंबई ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के पहले दिन बुधवार को यहां ओडिशा के खिलाफ तीन विकेट पर 385 रन बनाए।
अय्यर को सिद्धेश लाड (नाबाद 116 रन, 234 गेंद, 14 चौके) का अच्छा साथ मिला। मध्यक्रम के ये दोनों बल्लेबाज अब तक चौथे विकेट के लिए 231 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं।
भारतीय बल्लेबाज अय्यर 164 गेंद की अपनी पारी में अब तक 18 चौके और चार छक्के लगा चुके हैं। यह उनका लगातार दूसरा रणजी शतक है। उन्होंने अपने पिछले मैच में 142 रन बनाए थे।
अय्यर और लाड 41वें ओवर में उस समय एक साथ आए जब बिपलब सामंत्रेय ने लगातार गेंदों पर सलामी बल्लेबाज अंगकृष्ण रघुवंशी (92 रन, 124 गेंद, 13 चौके, तीन छक्के) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (00) को आउट किया।
सामंत्रेय ने रघुवंशी को बोल्ड करने के बाद रहाणे को पगबाधा किया।
पुणे में ग्रुप ए के एक अन्य मुकाबले में सेना ने महाराष्ट्र के खिलाफ पहले दिन चार विकेट पर 239 रन बनाए।
सलामी बल्लेबाजों सूरज वशिष्ठ (79 रन, 191 गेंद, नौ चौके, एक छक्का) और शुभम रोहिल्ला (67 रन, 132 गेंद, नौ चौके) ने पहले विकेट के लिए 128 रन जोड़कर सेना को अच्छी शुरुआत दिलाई। रवि चौहान ने भी मेहमान टीम के लिए 130 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 59 रन की पारी खेलकर मेहमान टीम की स्थिति मजबूत की।
शिलांग में जम्मू-कश्मीर ने मेजबान मेघालय को 73 रन पर समेटने के बाद छह विकेट पर 125 रन बनाकर 52 रन की बढ़त हासिल कर ली।
जम्मू-कश्मीर की ओर से आकिब नबी ने 14 जबकि आबिद मुश्ताक ने 19 रन देकर पांच-पांच विकेट चटकाए।
मेजबान टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज बामनभा शेंगप्लियांग (21) और अर्पित सुभाष (24) ही दोहरे अंक में पहुंच गए।
आकाश कुमार (39 रन तीन विकेट) ने मेजबान टीम को वापसी दिलाने की कोशिश की लेकिन जम्मू-कश्मीर ने पहली पारी में महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली।
बड़ौदा और त्रिपुरा के बीच मुकाबले में पहले दिन अगरतला में सिर्फ 51 ओवर का खेल हो पाया जिसमें मेहमान टीम ने चार विकेट पर 157 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने पर अतीत सेठ आठ चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 74 रन बनाकर खेल रहे थे। ज्योत्सनिल सिंह ने भी 46 रन की पारी खेली।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता