अय्यर आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बने, पंजाब किंग्स ने 26 करोड़ 75 लाख में खरीदा

अय्यर आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बने, पंजाब किंग्स ने 26 करोड़ 75 लाख में खरीदा

अय्यर आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बने, पंजाब किंग्स ने 26 करोड़ 75 लाख में खरीदा
Modified Date: November 24, 2024 / 04:29 pm IST
Published Date: November 24, 2024 4:29 pm IST

जेद्दा (सउदी अरब), 24 नवंबर (भाषा ) कोलकाता नाइट राइडर्स को 2024 आईपीएल खिताब दिलाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए जिन्हें रविवार को आईपीएल की मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स ने 26 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा ।

दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब के बीच अय्यर को लेकर काफी समय तक होड़ रही लेकिन आखिर में पंजाब ने बाजी मारी ।

इससे पहले बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पंजाब ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करके 18 करोड़ रूपये में खरीदा । सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरी बोली 18 करोड़ रूपये की लगाई थी जिसे आरटीएम के जरिये पंजाब ने मैच किया । चेन्नई सुपर किंग्स ने दो करोड़ की बेसप्राइज पर नीलामी में सबसे पहले उतरे अर्शदीप पर पहली बोली लगाई थी ।

 ⁠

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को गुजरात टाइटंस ने 10 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा ।

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को गुजरात टाइटंस ने 15 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा ।

भाषा

मोना नमिता

नमिता


लेखक के बारे में