आईडब्ल्यूएल-2 की शुरुआत 10 जनवरी को दो मुकाबलों के साथ

आईडब्ल्यूएल-2 की शुरुआत 10 जनवरी को दो मुकाबलों के साथ

  •  
  • Publish Date - October 28, 2024 / 03:01 PM IST,
    Updated On - October 28, 2024 / 03:01 PM IST

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) गत चैंपियन ओडिशा एफसी 10 जनवरी 2025 को इंडियन वुमेन्स लीग (आईडब्ल्यूएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले दिन ईस्ट बंगाल से भिड़ेगी जबकि इसी दिन गोकुलम केरल एफसी का सामना पदार्पण कर रहे श्रीभूमि एफसी से होगा।

इस लीग का आयोजन अपने और विरोधी की मेजबानी में होने वाले मुकाबलों के प्रारूप के आधार पर होगा। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार लीग 13 अप्रैल तक चलेगी।

पिछले सत्र की दूसरे टीयर की लीग की चैंपियन कोलकाता की श्रीभूमि एफसी और उप विजेता ओडिशा की एनआईटीए फुटबॉल अकादमी को आईडब्ल्यूएफ में प्रमोट किया गया है जिससे लीग के दूसरे सत्र में आठ टीम हिस्सा लेंगी।

लीग में हिस्सा लेने वाली टीम इस प्रकार हैं:

ईस्ट बंगाल एफसी, श्रीभूमि एफसी, ओडिशा एफसी, एनआईटीए एफए, सेतु एफसी, गोकुलम केरल एफसी, होप्स एफसी और किकस्टार्ट एफसी।

भाषा सुधीर पंत

पंत