बेंगलुरु, 22 जनवरी (भाषा) भारतीय एकदिवसीय टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल का अपने राज्य की टीम के लिए खेलने का उदाहरण देते हुए पंजाब के मुख्य कोच वसीम जाफर ने बुधवार को यहां कहा कि घरेलू सर्किट में अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी युवा क्रिकेटरों के लिए ‘प्रेरणादायक’ होगी।
गिल बृहस्पतिवार से यहां रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच में कर्नाटक के खिलाफ पंजाब के लिए खेलेंगे। इसी तरह रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा जैसे अन्य शीर्ष सितारे भी टूर्नामेंट के इस दौर में अपनी राज्य टीमों का प्रतिनिधित्व करेंगे।
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज जाफर ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘ युवा खिलाड़ी इन अनुभवी खिलाड़ियों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बनने और सफलता हासिल करने के बारे में सीख सकते हैं। वे इन खिलाड़ियों के खेल के नजरिये को समझ सकते है। यह काफी प्रेरक है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी टीम में कई युवा खिलाड़ी है जो गिल को करीब से देखकर सीख सकेंगे।
पंजाब की टीम को गिल की सेवाएं मिलेंगी लेकिन टीम को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के बिना मैदान में उतरना होगा। ये दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टी20 टीम का हिस्सा है।
पंजाब इस समय ग्रुप में पांचवें स्थान पर है और उसके लिए टूर्नामेंट के अगले चरण में जाने के लिए इस मैच को जीतना जरूरी है।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता