यह महत्वपूर्ण है कि खेल शिक्षा का हिस्सा बने क्योंकि यह हारने का महत्व सिखाता है: अगासी

यह महत्वपूर्ण है कि खेल शिक्षा का हिस्सा बने क्योंकि यह हारने का महत्व सिखाता है: अगासी

  •  
  • Publish Date - December 10, 2024 / 06:53 PM IST,
    Updated On - December 10, 2024 / 06:53 PM IST

बेंगलुरू, 10 दिसंबर (भाषा) दिग्गज टेनिस खिलाड़ी आंद्रे अगासी ने मंगलवार को शिक्षा के हिस्से के रूप में खेलों को बरकरार रखने के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि खेल बच्चों को हारने का महत्व सिखाते हैं।

अगासी बेंगलुरू में टीआईई ग्लोबल समिट 2024 में उत्कृष्टता की नींव के रूप में खेल और शिक्षा के भविष्य पर चर्चा कर रहे थे।

अगासी ने कहा, ‘‘यहां तक ​​कि जब आप असफल होते हैं तो आपको अगले दिन फिर से खेलना होता है। इसलिए खेल आपको यह सिखाते हैं कि जीतने और हारने पर ध्यान केंद्रित करना वास्तव में उस चीज से आपका ध्यान भटकाता है जिसके बारे में हमें सोचने की जरूरत है। हमें इस बारे में सोचने की जरूरत है कि कैसे बेहतर होना है।’’

वर्ष 2001 से ‘वंचित तबके’ की शिक्षा में निवेश कर रहे अगासी ने साझा किया कि उन्होंने अमेरिका में लगभग 80,000 बच्चों के लिए 130 स्कूल बनाने में मदद की है। इस उपलब्धि का श्रेय वह चुनौतियों से आगे रहने के लिए खुद को प्रेरित करने को देते हैं।

उन्होंने सही रास्ते पर बने रहने और जरूरत पड़ने पर सही रास्ते पर चलने की अपनी क्षमता का श्रेय अपने कड़े टेनिस करियर को दिया।

अगासी ने कहा, ‘‘खेलों का मतलब है समस्या का समाधान करना। टेनिस ने मुझे सिखाया कि कैसे बहुत ही गहन माहौल में काम करना है और अपनी निष्पक्षता और समस्या-समाधान क्षमताओं को बनाए रखना है। यह मुझे वर्तमान में रहने के लिए मजबूर करता है लेकिन साथ ही यह भी समझाता है कि मैं क्या कर रहा हूं।’’

इस दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ने बताया कि जमीनी स्तर की वास्तविकता को समझने के लिए वह पिछले कुछ वर्षों से साल में दो से तीन बार भारत की यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि वह निकट भविष्य में भारत में अंग्रेजी भाषा सीखने में प्रभाव डालेंगे।

अगासी ने कहा, ‘‘यदि भारत में कोई बच्चा अंग्रेजी में बात कर सकता है तो इससे पीढ़ीगत परिवर्तन आ सकता है। मैं साक्षरता और अंग्रेजी को दूसरी भाषा के रूप में बढ़ावा देने के लिए एक माध्यम प्रदान करने की उम्मीद करता हूं।’’

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द