सबसे युवा विश्व चैम्पियन बनना बहुत बड़ी बात : गिल ने गुकेश की तारीफ की

सबसे युवा विश्व चैम्पियन बनना बहुत बड़ी बात : गिल ने गुकेश की तारीफ की

  •  
  • Publish Date - December 13, 2024 / 02:11 PM IST,
    Updated On - December 13, 2024 / 02:11 PM IST

ब्रिसबेन, 13 दिसंबर (भाषा)सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से डी गुकेश को बधाई दी जो सबसे युवा शतरंज विश्व चैम्पियन बने हैं ।

गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को सिंगापुर में हुए मुकाबले में 7.5 . 6.5 से हराकर खिताब जीता ।

गिल ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पूर्व मीडिया से कहा ,‘‘ मैं डी गुकेश को पूरी भारतीय टीम की ओर से बधाई देना चाहता हूं । सबसे युवा विश्व शतरंज चैम्पियन बनना ही अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है ।’’

गुकेश से पहले रूस के गैरी कास्पारोव सबसे युवा विश्व चैम्पियन थे जिन्होंने 1985 में 22 वर्ष की उम्र में अनातोली कारपोव को हराकर खिताब जीता था ।

वह विश्वनाथन आनंद के बाद खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय हैं ।

भाषा

मोना

मोना