आईटीएफ विश्व टूर जे300: सेंथिल जीते, वरूण और अर्णव ने भी किया उलटफेर

आईटीएफ विश्व टूर जे300: सेंथिल जीते, वरूण और अर्णव ने भी किया उलटफेर

  •  
  • Publish Date - January 6, 2025 / 09:07 PM IST,
    Updated On - January 6, 2025 / 09:07 PM IST

नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) शीर्ष वरीय सेंथिल कुमार ने आईटीएफ जे300 टेनिस टूर्नामेंट में सोमवार को यहां अपने अभियान की शुरुआत जापान के इटो कोमादा के खिलाफ सीधे सेट में जीत के साथ की जबकि वरूण वर्मा ने उलटफेर करते हुए सातवें वरीय इल्या माल्तसेव को हराया।

सत्र के पहले टूर्नामेंट में सेंथिल ने जापान के प्रतिद्वंद्वी कोमादा को सीधे सेट में 6-3 6-4 से हराया।

दूसर तरफ वरूण ने कड़े मुकाबले में माल्तसेव को 7-5 7-5 से हराकर उलटफेर किया।

अर्णव पापरकर और समर्थ सहिता ने भी अगले दौर में जगह बनाई जिससे 300 रैंकिंग अंक वाले इस जूनियर टूर्नामेंट के दूसरे दौर में कम से कम चार भारतीय खेलेंगे।

अर्णव ने तुर्की के करीम यिलमाज के रूप में वरीयता प्राप्त के खिलाड़ीको आसानी से सीधे सेट में 6-1 6-4 से हराया जबकि समर्थ ने एलेन आइखानोव को इसी स्कोर से मात दी।

रियान शर्मा, आरव चावला और शंकर हेसनैम जैसे भारतीय खिलाड़ियों को हालांकि शिकस्त का सामना करना पड़ा।

शंकर को आठवें वरीय रोमन खारलामोव के हाथों 1-6 2-6 से हार मिली जबकि आरव को कोरिया के हियोन सियोक सियो ने 6-2 6-1 से हराया।

रियान को कोरिया के चौथे वरीय डोंगह्युन हुआंग को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद पहले दौर में 5-7 2-6 से हार झेलनी पड़ी।

लड़कियों के एकल वर्ग में रिषिता रेड्डी बासिरेड्डी और ऐश्वर्या जाधव ही जीत दर्ज कर पाईं।

रिषिता ने कड़े मुकाबले में कजाखस्तान की इवा कोरिशेवा को 7-6 6-3 से हराया जबकि ऐश्वर्या ने दारिया कोरेशकोवा को 6-2 6-3 से शिकस्त दी।

भाषा सुधीर पंत

पंत