आईटीएफ : करमन सहित छह खिलाड़ी हारी, एकल में रिया एकमात्र भारतीय

आईटीएफ : करमन सहित छह खिलाड़ी हारी, एकल में रिया एकमात्र भारतीय

  •  
  • Publish Date - January 15, 2025 / 09:50 PM IST,
    Updated On - January 15, 2025 / 09:50 PM IST

नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) एक साल से ज्यादा समय के बाद प्रतिस्पर्धा कर रही करमन कौर थांडी ने बुधवार को यहां आईटीएफ डब्ल्यू50 टूर्नामेंट में हार के बावजूद प्रभावित किया जबकि अंकिता रैना को जूनियर वर्ग में दुनिया की आठवें नंबर की खिलाड़ी लौरा सैमसन से पराजय मिली।

घने कोहरे के कारण कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न हुई क्योंकि मैच दो घंटे की देरी से शुरू हुए और दिन के अंत तक पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन रिया भाटिया एकल ड्रॉ में एकमात्र भारतीय बची थीं जबकि छह खिलाड़ी पहले दौर से बाहर हो गईं।

सभी की निगाहें करमन पर थीं जो कोहनी और घुटने की चोट के कारण सितंबर 2023 से बाहर थीं और उन्होंने काफी जुझारूपन दिखाया। 26 वर्षीय करमन हंगरी की दूसरी वरीय खिलाड़ी पन्ना उडवर्डी से 4-6 1-6 से हार गईं।

रिया को पहले दौर में जापान की इरी शिमिजू को 7-6(3) 2-6 7-5 से हराने में मशक्कत करनी पड़ी। अब वह अगले दौर में चौथी वरीय ब्रिटेन की यूरिका लिलि मियाजाकी से भिड़ेगी।

भारत की नंबर एक एकल खिलाड़ी अंकिता को सैमसन से 1-6, 3-6 से पराजय मिली।

वहीं वाइल्डकार्ड से प्रवेश करने वाली वैष्णवी अदकर, वैदेही चौधरी और आकांशा निटूरे और भारत की तीसरे नंबर की श्रीवल्ली रश्मिका भामिदापति टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।

वैष्णवी को स्लोवाकिया की छठी वरीय डालिला जाकुपोविच से 6-7, 2-6 से जबकि वैदेही को सातवीं वरीय तातियाना प्रोजोरोवा से 4-6, 4-6 से हार मिली।

आकांशा चीन की क्वालीफायर फैनग्रान टियान के आगे नहीं टिक सकीं और केवल एक ही गेम जीत पाईं। वहीं श्रीवल्ली को क्वालीफायर मारिया कोजिरेवा से 1-6, 3-6 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

भाषा नमिता

नमिता