अंपायर पर मैच फिक्सिंग के आरोप, 55,000 डॉलर का जुर्माना, सात साल के लिए लगा प्रतिबंध

match-fixing : अंपायर पर मैच फिक्सिंग के आरोप, लगा 55,000 डॉलर का जुर्माना, सात साल के लिए प्रतिबंध लगा

  •  
  • Publish Date - August 26, 2022 / 09:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST
Contract health worker regularization

लंदन। (एपी) match-fixing : इटली के एक टेनिस अंपायर पर मैच फिक्सिंग के आरोप स्वीकार करने के बाद शुक्रवार को सात साल और छह महीने का प्रतिबंध लगाया गया। अंतरराष्ट्रीय टेनिस ‘इंटीग्रिटी एजेंसी’ द्वारा एक मामले की जांच में राष्ट्रीय स्तर के चेयर अंपायर और लाइन जज लोरेंजो चिरूआजी पर 55,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया जिसमें से 33,500 डॉलर की राशि वसूले जाने पर रोक लगा दी गयी है।

यह भी पढ़ेंः  राखी सावंत ने किया अपना ब्रेस्ट डोनेट करने का ऐलान, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप

यह भी पढ़ेंः  पहले दो बेटियों को उतारा मौत के घाट, फिर खुद भी दे दी जान, इस बात को लेकर था परेशान

और भी है बड़ी खबरें…