दो क्रिकेटप्रेमियों के बीच की ठोस बातचीत थी, गोयनका के राहुल पर भड़ास निकालने पर बोले क्लूसनर |

दो क्रिकेटप्रेमियों के बीच की ठोस बातचीत थी, गोयनका के राहुल पर भड़ास निकालने पर बोले क्लूसनर

दो क्रिकेटप्रेमियों के बीच की ठोस बातचीत थी, गोयनका के राहुल पर भड़ास निकालने पर बोले क्लूसनर

Edited By :  
Modified Date: May 13, 2024 / 07:19 PM IST
,
Published Date: May 13, 2024 7:19 pm IST

नयी दिल्ली, 13 मई ( भाषा ) लखनऊ सुपर जाइंट्स के सहायक कोच लांस क्लूसनर ने टीम मालिक संजीव गोयनका के कप्तान केएल राहुल पर सार्वजनिक रूप से भड़ास उतारने के मामले को तूल नहीं देते हुए कहा कि यह दो क्रिकेटप्रेमियों की आपस की बातचीत थी ।

पिछले बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद से लखनऊ की शर्मनाक हार के बाद गोयनका को सार्वजनिक तौर पर राहुल पर भड़ास उतारते हुए देखा गया था ।

राहुल के लखनऊ का कप्तान बने रहने को लेकर भी अनिश्चितता जताई जा रही है लेकिन क्लूसनर ने कहा कि इस विषय पर कोई बात नहीं हुई है ।

उन्होंने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ दो क्रिकेटप्रेमियों के बीच इस बात की बातचीत में कोई समस्या नहीं है। हमें ठोस बातचीत पसंद है । इसी से टीमों का प्रदर्शन बेहतर होता है । हमारे लिये यह बड़ी बात नहीं है ।’’

क्लूसनर ने राहुल का बचाव करते हुए कहा ,‘‘ राहुल की अपनी अनूठी शैली है जिसने उसे बेहतरीन क्रिकेटर बनाया है । यह आईपीएल उसके लिये कठिन रहा क्योंकि हम लगातार विकेट गंवाते रहे जिससे उसे खुलकर खेलने का मौका ही नहीं मिल सका ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ राहुल का जो स्तर है , वह एक या दो शतक लगाना चाहता होगा जो हो नहीं सका । मुझे लगता है कि वह जल्दी ही बड़ी पारी खेलेगा । ’’

भाषा मोना आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)