कोरोना महामारी के कारण बाकू में होने वाला आईएसएसएफ विश्व कप नहीं होगा

कोरोना महामारी के कारण बाकू में होने वाला आईएसएसएफ विश्व कप नहीं होगा

कोरोना महामारी के कारण बाकू में होने वाला आईएसएसएफ विश्व कप नहीं होगा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: April 26, 2021 4:13 pm IST

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण तोक्यो ओलंपिक से ठीक पहले अजरबैजान के बाकू में प्रस्तावित आगामी आईएसएसएफ (अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ ) विश्व कप का आयोजन नहीं होगा।

इस टूर्नामेंट का आयोजन 21 जून से दो जुलाई तक होना था और इससे तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके निशानेबाजों के लिए तैयारी का अच्छा मौका मिलता।

आईएसएसएफ से जारी बयान के मुताबिक अजरबैजान निशानेबाजी संघ (एएसएफ) ने सूचित किया है कि देश में कोविड -19 मामलों में बढ़ोतारी के कारण सरकार ने ‘बाकू में आईएसएसएफ विश्व कप का आयोजन करने के लिए अनुचित और असुरक्षित माना है’।

 ⁠

उन्होंने बताया, ‘‘ उपरोक्त सभी बातों को ध्यान में रखते हुए, हम आपको सूचित करने के लिए मजबूर हैं कि आईएसएसएफ विश्व कप बाकू 2021 नहीं होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमें इसके लिए खेद है लेकिन इसका कोई अन्य समाधान नहीं है। प्रतिभागियों का स्वास्थ्य हम सभी के लिए मुख्य प्राथमिकता है।’’

भारत तोक्यो खेलों में 15 सदस्यीय निशानेबाजी दल भेजेगा और ओलंपिक से पहले बाकू में संयुक्त विश्व कप निशानेबाजों के लिए आखिरी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता थी।

भाषा आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में