मुंबई और जमशेदपुर के बीच शुक्रवार को होने वाला आईएसएल मुकाबला स्थगित

मुंबई और जमशेदपुर के बीच शुक्रवार को होने वाला आईएसएल मुकाबला स्थगित

मुंबई और जमशेदपुर के बीच शुक्रवार को होने वाला आईएसएल मुकाबला स्थगित
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: January 20, 2022 8:10 pm IST

बेम्बोलिम, 20 जनवरी (भाषा) जमशेदपुर एफसी और मुंबई सिटी एफसी के बीच शुक्रवार को यहां होने वाला इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मुकाबला दोनों टीमों के कई खिलाड़ियों के कोविड-19 वायरस से संक्रमित होने के कारण स्थगित कर दिया गया है।

लीग के आयोजकों ने बयान में कहा, ‘‘जमशेदपुर एफसी और मुंबई सिटी एफसी के बीच शुक्रवार 21 जनवरी 2022 को बेम्बोलिम के एथलेटिक स्टेडियम में होने वाला इंडियन सुपर लीग के मुकाबला संख्या 67 को स्थगित कर दिया गया है।’’

आईएसएल ने बयान में कहा, ‘‘सुरक्षित तरीके से टीम को उतारने और मैच की तैयारी करने में जमशेदपुर एफसी की अक्षमता को लेकर लीग की मेडिकल टीम की सलाह को ध्यान में रखते हुए फैसला किया गया है।’’

 ⁠

सोमवार को हैदराबाद एफसी और जमशेदपुर एफसी के बीच होने वाले मुकाबले को भी कोविड-19 के कारण स्थगित कर दिया गया था। गुरुवार को केरल ब्लास्टर्स एफसी और एटीके मोहन बागान के बीच होने वाले मुकाबले को भी जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में कोविड-19 मामलों के कारण केरल की टीम के पास पर्याप्त खिलाड़ी उपलब्ध नहीं होने के कारण स्थगित कर दिया गया था।

तीन दिन पहले जमशेदपुर एफसी के हैदराबाद एफसी के खिलाफ मुकाबले को भी शुरुआत से कुछ घंटे पहले स्थगित कर दिया गया क्योंकि झारखंड का क्लब टीम में कोविड-19 मामलों के कारण टीम उतारने में सक्षम नहीं था।

रविवार को केरल ब्लास्टर्स एफसी और मुंबई सिटी एफसी के बीच वास्को में होने वाले मुकाबले को भी स्थगित किया गया क्योंकि केरल की टीम के पास मैदान पर उतारने के लिए पर्याप्त खिलाड़ी नहीं थे।

इससे पहले आईएसएल के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में कोरोना वायरस के मामलों के कारण सत्र के दो और मुकाबले स्थगित किए गए थे।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता


लेखक के बारे में