Irfan Pathan on Virat Kohli: ‘विराट कोहली के लिए टीम में कोई जगह नहीं…खत्म करना होगा सुपरस्टार कल्चर’ इरफान पठान ने लगाई फटकार

Irfan Pathan on Virat Kohli: 'विराट कोहली के लिए टीम में कोई जगह नहीं...खत्म करना होगा सुपरस्टार कल्चर' इरफान पठान ने लगाई फटकार

  •  
  • Publish Date - January 5, 2025 / 02:51 PM IST,
    Updated On - January 5, 2025 / 03:46 PM IST

सिडनी: Irfan Pathan on Virat Kohli भारतीय टीम में सुपरस्टार संस्कृति खत्म करने की मांग करते हुए पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने विराट कोहली के टीम में स्थान पर सवाल उठाया और कहा कि उन्होंने अपनी तकनीकी कमियों को सुधारने के लिये ना तो घरेलू क्रिकेट खेली और ना ही मेहनत की । कोहली और रोहित शर्मा आस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी श्रृंखला में खराब फॉर्म में थे और भारत ने 1 . 3 से हार के साथ ही विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जाने का मौका भी खो दिया ।कोहली नौ पारियों में 190 रन ही बना सके और बार बार आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर कैच देकर आउट हुए ।

Read More: OYO Rooms Booking Rules: अब OYO में कुंवारे युवक-युवतियों को नहीं मिलेगा कमरा, कंपनी ने बदल दिए नियम, जानिए क्यों लिया गया ऐसा फैसला

Irfan Pathan on Virat Kohli पठान ने स्टार स्पोटर्स से कहा ,‘‘ सुपरस्टार कल्चर खत्म होना चाहिये, टीम कल्चर की जरूरत है । आपको प्रदर्शन में सुधार करना होगा , अपने और टीम के । इस श्रृंखला से पहले भी मैच थे और उनके पास घरेलू क्रिकेट खेलने का मौका था लेकिन उन्होंने नहीं खेला । इस कल्चर को बदलना होगा ।’’ इस पूर्व हरफनमौला ने यह भी कहा कि सचिन तेंदुलकर ने भी रणजी ट्रॉफी खेला जबकि उन्हें जरूरत नहीं थी क्योकि वह चार या पांच दिन पिच पर बिताना चाहते थे ।

Read More: Sexy Video: कातिलाना अदाएं और सेक्सी फिगर.. देसी भाभी ने लूट ली महफिल, वीडियो देख लड़के हुए मदहोश

पठान ने कहा ,‘‘ विराट कोहली ने आखिरी बार घरेलू क्रिकेट कब खेला था । एक दशक से भी पहले ।’’ उन्होंने कहा कि कोहली की जगह किसी युवा को दी जानी चाहिये क्योंकि पिछले पांच साल में पहली पारी में उनका औसत 30 से भी कम रहा है । उन्होंने कहा ,‘‘ पहली पारी में 2024 में विराट कोहली का औसत 15 रहा है । पिछले पांच साल में 30 भी नहीं रहा । क्या ऐसे सीनियर भारतीय टीम में होने चाहिये । इसकी बजाय तो किसी युवा को मौका देना चाहिये जो 25 . 30 की औसत दे ही देगा । यह टीम के बारे में है, व्यक्तियों के बारे में नहीं ।’’

Read More: Porbandar Airport News Latest: पोरबंदर एयरपोर्ट पर दर्दनाक हादसा, तटरक्षक बल का हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन की मौत

पठान ने कहा ,‘‘ जब हम कोहली की बात करते हैं तो उसने भारत के लिये बहुत कुछ किया है । बहुत सारे अच्छे प्रदर्शन लेकिन बार बार एक ही गलती पर आउट हो रहे हैं । आप इस तकनीकी गलती को सुधारने का प्रयास ही नहीं कर रहे । सनी सर (गावस्कर) यहां है । उनसे या किसी और से बात करने में कितना समय लगता है ।’’

Read More: Ramesh Bidhuri Statement on Priyanka Gandhi: प्रियंका गांधी के गालों जैसी… भरे मंच से ये क्या बोल गए भाजपा प्रत्याशी, कांग्रेस ने कहा- यह घटिया आदमी की मानसिकता 

FAQ Section

1. “विराट कोहली के खराब प्रदर्शन” की वजह क्या है?

इरफान पठान के अनुसार, विराट कोहली बार-बार एक ही तकनीकी गलती (ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर आउट होना) कर रहे हैं और इसे सुधारने के लिए घरेलू क्रिकेट या किसी विशेषज्ञ से मदद नहीं ले रहे हैं।

2. “विराट कोहली ने आखिरी बार घरेलू क्रिकेट” कब खेला था?

इरफान पठान के अनुसार, विराट कोहली ने लगभग एक दशक से घरेलू क्रिकेट नहीं खेला है।

3. “भारतीय टीम में सुपरस्टार कल्चर” खत्म करने की मांग क्यों की जा रही है?

इरफान पठान ने कहा कि भारतीय टीम को सुपरस्टार संस्कृति की जगह टीम कल्चर की जरूरत है। खिलाड़ियों को व्यक्तिगत प्रदर्शन की बजाय टीम के लिए योगदान देने पर ध्यान देना चाहिए।

4. “क्या विराट कोहली को टीम में जगह” मिलनी चाहिए?

पठान ने कोहली की जगह युवा खिलाड़ियों को मौका देने की बात कही है, क्योंकि पिछले पांच सालों में कोहली का औसत 30 से भी कम रहा है, खासकर पहली पारियों में।

5. “सचिन तेंदुलकर का उदाहरण” क्यों दिया गया?

इरफान पठान ने बताया कि सचिन तेंदुलकर ने भी अपनी तकनीकी गलतियों को सुधारने के लिए रणजी ट्रॉफी खेली, जबकि उनकी जरूरत नहीं थी। यह उदाहरण कोहली को प्रेरित करने के लिए दिया गया।    

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp