आज से शुरू होगा IPL, चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच पहला मुकाबला

आज से शुरू होगा IPL, चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच पहला मुकाबला

आज से शुरू होगा IPL, चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच पहला मुकाबला
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: March 23, 2019 3:32 am IST

नई दिल्ली। आज से IPL का आगाज हो रहा है। विराट कोहली की टीम आरसीबी और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज आईपीएल-12 का पहला मैच होगा। चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल शुरू होने से पहले बड़ा झटका लगा और उसके तेज गेंदबाज लुंगी गिडी आईपीएल से बाहर हो गए हैं। अब टीम के पास ड्वेन ब्रावो एकमात्र विदेशी तेज गेंदबाज बचे हैं।

ये भी पढ़ें:आग लगी नहीं…लगाई गई थी, टिकरापारा अग्निकांड हादसे में नया खुलासा

चेन्नई तीन बार की चैंपियन है, वहीं बैंगलोर टीम में कई बड़े नाम होने के बावजूद अभी तक खिताब नहीं जीत सकी है। शनिवार के मैच का नतीजा गेंदबाजों पर और दबाव का सामना करने की क्षमता पर निर्भर होगा।उद्घाटन मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ स्पिनरों पर बड़ा दारोमदार रहेगा।

 ⁠

ये भी पढ़ें:भारत ने पाक को नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी का दिया जवाब, अफसरों समेत 12 

आरसीबी के खिलाफ चेन्नई ने 15 मैच जीते और सात हारें हैं जबकि एक का नतीजा नहीं निकला। आरसीबी की चिंता का सबब विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता भी है। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल उसके लिए बेहतर साबित हो सकते हैं, लेकिन उन्हें आराम की भी जरूरत होगी।


लेखक के बारे में