कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल मैच का स्कोर

कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल मैच का स्कोर

कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल मैच का स्कोर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: April 26, 2021 4:06 pm IST

अहमदाबाद, 26 अप्रैल (भाषा) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच सोमवार को यहां खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।

पंजाब किंग्स

केएल राहुल का नारायण बो कमिन्स 19

 ⁠

मयंक अग्रवाल का त्रिपाठी बो नारायण 31

क्रिस गेल का कार्तिक बो मावी 00

दीपक हुड्डा का मोर्गन बो कृष्णा 01

निकोलस पूरण बो चक्रवर्ती 19

मोएजेस हेनरिक्स बो नारायण 02

शाहरूख खान का मोर्गन बो कृष्णा 13

क्रिस जोर्डन बो कृष्णा 30

रवि बिश्नोई का मोर्गन बो कमिन्स 01

मोहम्मद शमी नाबाद 01

अर्शदीप सिंह नाबाद 01

अतिरिक्त (लेग बाई 01, वाइड 04) 05

कुल (20 ओवर में, नौ विकेट पर) 123

विकेट पतन : 1-36, 2-38, 3-42, 4-60, 5-75, 6-79, 7-95, 8-98, 9-121

गेंदबाजी

मावी 4-0-13-1

कमिन्स 3-0-31-2

नारायण 4-0-22-2

कृष्णा 4-0-30-3

रसेल 1-0-2-0

चक्रवर्ती 4-0-24-1

जारी भाषा पंत

पंत


लेखक के बारे में