मैंच फिक्सिंग को लेकर पहले से ही कलंक झेल रहे IPL के सीजन 10 में भी फिक्सिंग का खेल जारी है। IPL 2017 में फिक्सिंग के मामले में महाराष्ट्र के अंडर-19 खिलाड़ी नयन शाह ने इस बात को खूद ही कबूल किया है कि उसके संबंध सट्टेबाजों से है। आरोपी खिलाड़ी स्टेडियम स्टाफ के साथ मिली भगत कर पिचों से छेड़छाड़ करवाता था, जिसके लिए वह सट्टेबाजों से मोटी रकम भी वसूलता था।आरोपी ने कबूल किया कि कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम के स्टाफ रमेश कुमार के साथ उसकी सांठगांठ थी, और उसने पिच के साथ छेड़छाड़ करने के लिए सट्टेबाजों से कॉन्ट्रैक्ट के तहत डेढ़ लाख रुपये भी वसूल किया है।