चेन्नै। आईपीएल में कैप्टन कूल एमएस धोनी की नेतृत्व वाली चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) का नया अंदाज फिर से सामने आया है। यह टीम इस बार अपने चौथे खिताब की खोज में इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। धोनी अपनी टीम के साथ कमर कसने के लिए आज चेन्नै पहुंच गए हैं और मंगलवार से वह टीम के साथ अभ्यास शुरू करेंगे। इस बीच धोनी और उनकी टीम की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर आने लगी हैं।
ये भी पढ़ें: 8 महीने बाद हो रही धोनी की क्रिकेट मैदान में वापसी, प्रदर्शन ही तय करेगा टी-2…
धोनी की टीम इस सीजन की शुरुआत एक नई टैग लाइन के साथ कर रही है। इस बार टूर्नमेंट से पहले टीम का मंत्र है, ‘स्टार्ट द विशल’ सीटी बजाओ। चेन्नै सुपर किंग्स अपने नए सत्र की शुरुआत नई बस के साथ करेगी। सीएसके ने आज अपनी नई बस की कुछ तस्वीरें ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। इसका कैप्शन लिखा, ‘ऑल न्यू राइड ऑफ द प्राइड!’ यानी गर्व की नई राइड होगी।
Thanga Ratham to do the Singa Nadai. The all-new ride of the pride! #StartTheWhistles #EndrendrumYellove