इंग्लिश क्रिकेट के विकास में IPL ने की सहायता, जोस बटलर को है टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार | IPL assisted in the development of English cricket Jose Butler is eagerly waiting

इंग्लिश क्रिकेट के विकास में IPL ने की सहायता, जोस बटलर को है टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार

इंग्लिश क्रिकेट के विकास में IPL ने की सहायता, जोस बटलर को है टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 PM IST
,
Published Date: May 24, 2020 9:15 am IST

लंदन । इंग्लैंड के स्टार बैट्समैन और विकेट कीपर जोस बटलर ने बीसीसीआई के एक्सक्लूसिव स्पर्धा आईपीएल की जमकर तारीफ की है। जोस बटलर ने कहा कि उन्हें लगता है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने इंग्लिश क्रिकेट के विकास में सहायता की है। जोस बटलर ने स्पष्ट कहा कि आईसीसी विश्व कप के बाद टी-20 टूर्नामेंट आईपीएल सबसे बेहतर क्रिकेट की प्रतियोगिता है।

यह भी पढ़ें- एक्ट्रेस ‘अदा’ के इस बोल्ड चैलेंज पर फिदा हुए लोग, तस्वीरें देख फैं…

जोस बटलर ने कहा कि वह इस साल आयोजित होने वाले आईपीएल का बेसब्री से से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कोरोना महाममारी के चलते आईपीएल का आयोजन अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया है। विश्व कप विजेता इंग्लैंड टीम का यह विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर आईपीएल में दो फ्रेंचाइजी टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। 2016-17 सत्र में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने के बाद बटलर 2018 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल चुके हैं ।

यह भी पढ़ें- एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने बेटे के 8वें जन्मदिन पर शेयर किया ये स्पे…

बटलर ने बीबीसी पोडकास्ट ‘द दूसरा’ में कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि आईपीएल ने इंग्लिश क्रिकेट के और पिछले कुछ वर्षों में जो खिलाड़ी इसमें शामिल हुए हैं, उनके विकास के मदद की है।’

उन्होंने कहा, ‘मैं इसमें खेलने के लिए बेताब था। मेरे हिसाब से यह विश्व कप के बाद विश्व का सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट है।’ बटलर ने कहा, ‘आईपीएल की टीमों में खिलाड़ियों का मिश्रण शानदार है। बेंगलोर की टीम शीर्ष तीन टीमों में शामिल रही है जिसमें विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल रहे हैं जिनहें जसप्रीत बुमराह या डेल स्टेन या फिर लसिथ मलिंगा के खिलाफ देखना शानदार है।’

यह भी पढ़ें- अमिताभ और आयुष्मान की फिल्म ‘Gulabo Sitabo’ का टीजर हुआ रिलीज, देखि…

बटलर ने कहा, ‘‘बचपन में आप यही – फैंटेसी क्रिकेट – खेलते हुए देखना चाहते हो। सभी टीमों को एक साथ मिलाओ तो यह ऐसा ही होगा कि कोहली और डि विलियर्स एक साथ खेलें।’

 

 
Flowers