नई दिल्ली । गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आरसीबी ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 197 रन बनाए। विराट कोहली ने लगातार दूसरे आईपीएल मैच में शतक लगा दिया है। विराट ने पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 100 रन बनाए थे। कोहली का आईपीएल में यह सातवां शतक है। दिनेश कार्तिक जीरो पर आउट हुए। उन्हें यश दयाल की बॉल पर ऋद्धिमान साहा ने स्टंप किया। इससे पहले, मोहम्मद शमी ने माइकल ब्रेसवेल (26 रन) को कॉट एंड बोल्ड किया। नूर अहमद ने महीपाल लोमरोर (एक रन), कप्तान फाफ डु प्लेसिस (28 रन) के विकेट लिए। ग्लेन मैक्सवेल (11 रन) को राशिद खान ने बोल्ड किया।
यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा ने टी20 में पूरे किए 11000 रन, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बने हिटमैन
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, विजय कुमार व्यशक।
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), दसुन शनाका, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, यश दयाल।