नई दिल्ली । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के आखिरी लीग मैच में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को 198 रन का टारगेट दिया है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात ने 19 ओवर 1 गेंद में टारगेट हासिल कर लिया । इस जीत ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्लेऑफ में जगह बनाने के सपने को तोड़ दिया है। डिफेंडिंग चैंपियन की इस जीत का जश्न मुंबई में मना, क्योंकि बेंगलुरु के हारने के साथ ही मुंबई प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर गई।
यह भी पढ़े : बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़! कोबरा बटालियन के दो 2 जवान घायल, दो नक्सली गिरफ्तार
लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में विराट कोहली (61 बॉल पर नाबाद 101) ने सीजन का दूसरा शतक जमाया। जवाबी पारी में गुजरात के ओपनर शुभमन गिल ने सेंचुरी जमाते हुए बेंगलुरु को उसी के होमग्राउंड में हराया। गुजरात टाइंटस ने आरसीबी का सपना तोड़ दिया। फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी वाली टीम एक बार फिर खिताब से काफी दूर रह गई। पिछली बार प्लेऑफ में पहुंची आरसीबी इस बार पांचवें स्थान पर रही। गुजरात की जीत फायदा मुंबई इंडियंस को हुआ।
यह भी पढ़े ; नूरजहां के बाद अब मधुबाला भी मौत की कगार पर, कंगाल पाकिस्तान में खतरे में जानवरों की भी जान