मुंबई: मुंबई इंडियंस की आईपीएल-2023 की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। उसे शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके बाद टीम ने वापसी की और जीत की हैट्रिक बनाई। इस सीजन टीम के पास उसका अहम तेज गेंदबाज नहीं है और ये हैं जसप्रीत बुमराह। बुमराह को यॉर्कर किंग के नाम से जाना जाता है लेकिन एक गेंदबाज ने काफी हद तक उनकी कमी पूरी की है, और ये खिलाड़ी है अर्जुन तेंदुलकर।
अर्जुन तेंदुलकर ने दो साल बेंच पर बैठे रहने के बाद इस साल डेब्यू किया था, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्हें डेब्यू का मौका मिला था। इसके बाद वह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले थे और इस मैच में अपना पहला विकेट हासिल करने में सफल रहे।
read more: वामपंथी झुकाव वाले बुद्धिजीवियों ने विश्वभारती से आग्रह किया-अमर्त्य सेन को ‘परेशान’ न करें
सनराइर्स हैदराबाद के खिलाफ अर्जुन को आखिरी ओवर में 20 रन बचाने थे और युवा ने अपनी बेहतरीन यॉर्कर गेंदों के दम पर ये रन बचा लिए। इसके बाद शनिवार को मुंबई की टीम का सामने उतरी पंजाब किंग्स। इस मैच में भी अर्जुन ने अपनी यॉर्कर की ताकत दिखाई। उन्होंने सातवें ओवर की चौथी गेंद पर बेहतरीन यॉर्कर फेंकी और प्रभसिमरन सिंह आउट हो गए हैं।
ये गेंद सीधी प्रभसिमरन के पीछले पैर के जूतों में लगी और अर्जुन ने अपील की। अंपायर ने आउट दे दिया, प्रभसिमरन ने रिव्यू लिया लेकिन सफल नहीं रहा और अर्जुन को सफलता मिल गई।
अर्जुन की यॉर्कर काफी सटीक हैं और बल्लेबाजों को परेशान करने वाली हैं, तीन मैचों में अर्जुन ने ये बात साबित कर दिया है कि उनकी ताकत यॉर्कर है। टीम के साथी भी इस बात को मान चुके हैं वह मुंबई के नए यॉर्कर किंग हैं। हाल ही में मुंबई ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो ट्विट किया था जिसमें तिलक वर्मा अर्जुन को नया यॉर्कर किंग बता रहे हैं।