IPL 2023 : चेन्नई से हार के बाद भड़के KKR के कप्तान नितीश राणा, कहा – लगातार दोहरा रहे गलतियां

IPL 2023 : चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रनों से हराकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पोजीशन हासिल कर ली है।

  •  
  • Publish Date - April 24, 2023 / 10:07 AM IST,
    Updated On - April 24, 2023 / 10:07 AM IST

कोलकाता : IPL 2023 : चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रनों से हराकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पोजीशन हासिल कर ली है। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा से स्वीकार किया कि अच्छी शुरुआत नहीं मिलने के कारण इतने बड़े लक्ष्य को हासिल करना आसान नहीं था। नितीश राणा ने कहा, ‘हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही। हमने पावरप्ले में काफी कम रन बनाए और पावर प्ले में इतने कम रन बनाने के बाद इतने बड़े लक्ष्य को हासिल करना आसान नहीं होता। अजिंक्य ने एक बार फिर शानदार पारी खेली।’

यह भी पढ़ें : फटाफट निपटा लें बैंक से जुड़े काम, इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, लेकिन ये सुविधा रहेगी जारी 

हार के बाद भड़के KKR के कप्तान

नितीश राणा ने कहा कि उनकी टीम अपनी गलतियां से सबक नहीं ले रही है और लगातार गलतियां दोहरा रही है। नितीश राणा ने कहा, ‘हमारी टीम अपनी गलतियां से सीख नहीं रही है। हम इतने बड़े टूर्नामेंट में इतनी बड़ी टीमों के खिलाफ लगाता गलतियों को दोहरा रहे हैं जो परेशानी का सबब है। हम टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन में सुधार नहीं कर रहे हैं। यह पचा पाना मुश्किल है कि इस पिच पर 235 रन बन गए।’

यह भी पढ़ें : Corona Cases In Chhattisgarh : 16 जिलों में मिले संक्रमित, बलौदाबाजार जिले में हाल बेहाल, अन्य जिलों का हाल जानें यहां 

गेंदबाजों ने किया अच्छा काम

IPL 2023 :  इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने IPL में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रन से हराने के बाद कहा कि उनके गेंदबाजों ने अच्छा काम किया और विरोधी टीम को लगातार दबाव में रखा। अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे के बीच तीसरे विकेट की सिर्फ 32 गेंद में 85 रन की साझेदारी से सुपरकिंग्स ने चार विकेट पर 235 रन बनाए जो ईडन गार्डन्स पर टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है। इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने भी अर्धशतक जड़ा।

गेंदबाजों ने विरोधी टीम को दबाव में रखा : धोनी

इसके जवाब में नाइट राइडर्स की टीम जेसन रॉय और रिंकू सिंह के अर्धशतकों के बावजूद आठ विकेट पर 188 रन ही बना सकी। सुपर किंग्स की ओर से ऑफ स्पिनर महेश तीक्षणा ने 32 जबकि तुषार देशपांडे ने 43 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘हां, तेज गेंदबाज और स्पिनर अपना काम अच्छी तरह कर रहे हैं। हमने हमेशा विरोधी टीम पर दबाव बनाए रखा और अगर आप उनके बल्लेबाजी क्रम को देखें, तो उनके पास निचले क्रम में बड़े हिटर हैं और हम उनका सम्मान करते हैं।’

यह भी पढ़ें : Sachin Tendulkar की वो 10 सिक्रेट बातें जो सिर्फ वो जानते हैं और आज आप जानेंगे, पत्नी अंजलि तेंदुलकर को भी नहीं है पता

खिलाडियों के चोटिल होने पर धोनी ने कही ये बात

IPL 2023 :  बेन स्टोक्स और दीपक चाहर जैसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के चोटिल होने के संदर्भ में धोनी ने कहा, ‘मैं इसे सरल रखता हूं। जो भी चोटिल हो, वह कुछ नहीं कर सकता। मैं देखता हूं कि कौन बेहतर तरीके से तैयार दिखता है और मैं देखता हूं कि कौन मौका पा सकता है और उसे प्रेरित कर सकता है। मुझे आशा है कि यह जारी रहेगा – चोटें नहीं बल्कि प्रदर्शन।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें