IPL 2023 : खिताब जीतने की रेस से बाहर हुई लखनऊ, हार के बाद कप्तान क्रुणाल पांड्या ने दिया बड़ा बयान, पिच को लेकर कही ये बात

IPL 2023 : IPL 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में बुधवार को मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों से रौंद दिया, जिसके बाद इस टीम का खिताब

  •  
  • Publish Date - May 25, 2023 / 08:37 AM IST,
    Updated On - May 25, 2023 / 08:37 AM IST

नई दिल्ली : IPL 2023 : IPL 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में बुधवार को मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों से रौंद दिया, जिसके बाद इस टीम का खिताब जीतने का सपना टूट गया है। चेन्नई की स्लो विकेट पर मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल ने कहर मचाते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी को तहस-नहस कर दिया। आकाश मधवाल ने पांच रन देकर पांच विकेट लेकर लखनऊ सुपर जायंट्स को 101 रनों पर समेट दिया।

यह भी पढ़ें : आज से शुरू हुआ नौतपा, 9 दिनों तक पड़ेगी भीषण गर्मी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

पिच को लेकर कही ये बात

IPL 2023 :  मुंबई इंडियंस के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में इस करारी हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान क्रुणाल पांड्या से चेन्नई की पिच को लेकर सवाल किया गया। क्रुणाल पांड्या ने कहा कि विकेट में कोई समस्या नहीं थी, बस उनकी टीम बेहतर बल्लेबाजी नहीं कर पाई। क्रुणाल पांड्या ने कहा, ‘विकेट दोनों पारियों में समान खेला। हमें बस बेहतर बल्लेबाजी करनी थी।’

यह भी पढ़ें : आज CBI मुखिया का पद सम्हालेंगे कर्नाटक के पूर्व DGP प्रवीण सूद, जाने कौन हैं 22 साल की उम्र में IPS बनने वाले सूद

पांड्या ने दिया बड़ा बयान

IPL 2023 :  क्विंटन डि कॉक को इस मैच में नहीं खिलाने के फैसले पर क्रुणाल पांड्या ने कहा, ‘यहां काइल मायर्स का रिकॉर्ड बेहतर था। हमें बस लगा कि हम काइल के साथ जा सकते हैं।’ लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने IPL 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में हार की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली। सुपरजायंट्स की टीम दो विकेट पर 69 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन इसके बाद क्रुणाल पांड्या ने ने पीयूष चावला की गेंद पर खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया और फिर टीम ने लगातार विकेट गंवाए।

यह भी पढ़ें : Jhiram Ghati Naxal Attack : छत्तीसगढ़ के इतिहास का काला दिन, घाटी में नक्सलियों ने खेला था खूनी खेल, शहीद हुए थे कई दिग्गज कांग्रेसी नेता 

क्रुणाल पांड्या ने इस चीज को बताई अपनी सबसे बड़ी गलती

IPL 2023 :  क्रुणाल पांड्या ने स्वीकार किया कि उन्हें वह शॉट नहीं खेलना चाहिए था। क्रुणाल पांड्या ने कहा, ‘हम वास्तव में अच्छी स्थिति में थे। सब कुछ तब शुरू हुआ जब मैंने वह शॉट खेला था। वह शॉट नहीं खेलना चाहिए था और मैं पूरी तरह से दोष अपने ऊपर लेता हूं।’ मुंबई के 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरजायंट्स की टीम मधवाल (पांच रन पर पांच विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 16.3 ओवर में 101 रन पर सिमट गई। मार्कस स्टोइनिस (40) के अलावा सुपरजाइंट्स का कोई और बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। टीम के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए।

यह भी पढ़ें : Jhiram Ghati Anniversary: झीरम नक्सली हमले की 10वीं बरसी, सीएम भूपेश आज शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि 

क्रुणाल ने ली हार की जिम्मेदारी

IPL 2023 :  मुंबई ने इससे पहले कैमरन ग्रीन (41) और सूर्यकुमार यादव (33) की उम्दा पारियों और दोनों के बीच तीसरे विकेट की 38 गेंद में 66 रन की साझेदारी से आठ विकेट पर 182 रन बनाए। तिलक वर्मा (22 गेंद में 26) और निहाल वढेरा (12 गेंद में 23) ने उपयोगी पारियां खेली। सुपरजायंट्स की टीम दो विकेट पर 69 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन इसके बाद क्रुणाल पांड्या ने ने पीयूष चावला की गेंद पर खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया और फिर टीम ने लगातार विकेट गंवाए। क्रुणाल पांड्या ने स्वीकार किया कि उन्हें वह शॉट नहीं खेलना चाहिए था. क्रुणाल पांड्या ने कहा, ‘हम वास्तव में अच्छी स्थिति में थे। सब कुछ तब शुरू हुआ जब मैंने वह शॉट खेला था.। वह शॉट नहीं खेलना चाहिए था और मैं पूरी तरह से दोष अपने ऊपर लेता हूं।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें