नई दिल्ली: hit wicket in ipl 2023 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को बेहद रोमांचक मैच में आखिरी गेंद पर एक विकेट से हराने के बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल ने निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस की तारीफों के पुल बांधे। जीत के लिये 213 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ ने खराब शुरूआत के बावजूद पूरन के 19 गेंद में 62 रन और स्टोइनिस के आक्रामक 65 रन की मदद से जीत दर्ज की। लेकिन मैच के दौरान इस सीजन का दिल थमा देने वाला नजारा देखने को मिला।
hit wicket in ipl 2023 दरअसल मैच के अंतिम ओवरों में वेन पार्नेल की गेंद पर आयुष बदोनी ने घुमाया बल्ला और बॉल उड़ती हुई बाउंड्री लाइन के पार। लखनऊ के खेमे में जश्न का माहौल और इस शॉट के साथ लटक गए आरसीबी फैन्स के चेहरे। हालांकि, तभी पार्नेल की नजर स्टंप की तरफ गई और वो खुशी से झूम उठे, क्योंकि आयुष ने वो गलती कर दी थी, जो इस खेल में कभी-कभार देखने को मिलती है। आयुष ने सिक्स लगाने के बाद जब अपना बल्ला घुमाया, तो वह बैट को विकेट में मार बैठे और हिट विकेट आउट होकर उनको पवेलियन लौटना पड़ा।
ना सिक्स मिला और विकेट गंवाया सो अलग। आयुष बदोनी ही नहीं, बल्कि कई भारतीय बल्लेबाज इस तरह अपना विकेट गंवाकर पवेलियन लौट चुके हैं। आइए ऐसे ही भारतीय बल्लेबाजों पर नजर डालते हैं, जिन्होंने अपना विकेट हिट विकेट के रूप में गंवाया है।
Read More: 18 अप्रैल को एमपी के दौरे पर आएंगे सीएम योगी, इस कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
भारतीय टीम के बल्लेबाज लोकेश राहुल भी हिट विकेट होकर पवेलियन लौट चुके हैं। साल 2018 में राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ इस अंदाज में अपना विकेट खोया था। वहीं, हार्दिक पांड्या साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में हिट विकेट हो गए थे। हार्दिक उस समय 63 के स्कोर पर बैटिंग कर रहे थे।सिर्फ लोकेश राहुल और हार्दिक पांड्या ही नहीं, बल्कि श्रेयस अय्यर और हर्षल पटेल भी हिट विकेट पर अपना विकेट गंवा चुके हैं। श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2022 में 13 रन बनाकर हिट विकेट आउट हो गए थे, जबकि हर्षल पटेल 2021 में कीवी टीम के खिलाफ खेलते हुए इसी अंदाज में आउट होकर पवेलियन लौटे थे।