नई दिल्ली : GT vs KKR IPL 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में आज डबल हेडर खेला जाएगा। पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटन्स की टक्कर कोलकाता नाइट राइडर्स से होनी है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा । गुजरात टीम अपने शुरुआती दोनों मैच जीत चुकी है। ऐसे में कोलकाता के खिलाफ उसका इरादा जीत की हैट्रिक लगाने का होगा। वहीं पिछले मैच में आरसीबी को हराने के बाद केकेआर जीत की लय कायम रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
GT vs KKR IPL 2023 : इस मुकाबले से पहले कोलकाता टीम की कुछ मुश्किलें दूर हो गई हैं। टीम में इंग्लिश प्लेयर जेसन रॉय की एंट्री हुई है। ऐसे में उन्हें खराब फॉर्म से जूझ रहे मनदीप सिंह की जगह खिलाया जा सकता है। यह गुजरात टीम के लिए थोड़ी टेंशन जरूर रहेगी। मगर हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात को डरने की जरूरत नहीं होगी।
इसका कारण है कि यह मुकाबला गुजरात के घरेलू मैदान पर खेला जाएगा, जिसका फायदा उन्हें मिल सकता है। साथ ही उसके पास मैच विनर्स की कमी नहीं है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मैच में युवा शुभमन गिल ने 36 गेंद में 63 रन बनाकर पांच विकेट से रोमांचक जीत दिलाई थी। जबकि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ साई सुदर्शन ने 48 गेंद में 62 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें : चुनावी मैदान में कूदे मशहूर कथा वाचक मुरारी बापू, चुनाव लड़ने का किया ऐलान
GT vs KKR IPL 2023 : फॉर्म में चल रहे दोनों युवा बल्लेबाजों, कप्तान हार्दिक पंड्या और मोहम्मद शमी की तेज गेंदबाजी और अफगानिस्तान के राशीद खान की शानदार स्पिन गेंदबाजी का सामना करना केकेआर के लिए आसान नहीं होगा। बता दें कि IPL में ये दोनों टीमें अब तक सिर्फ 1 बार ही टकराई हैं, जिसमें गुजरात ने कोलकाता को 8 रन से हराया था।
यदि गुजरात टीम पहले बैटिंग करती है, तो वह प्लेइंग-11 में विजय शंकर को खिला सकती है। फिर दूसरी पारी में गेंदबाजी के दौरान शंकर की जगह जोश लिटिल को खिलाया जा सकता है। कुछ इसी तरह कोलकाता टीम भी बैटिंग के दौरान प्लेइंग-11 में जेसन रॉय या एन जगदीसन को खिला सकती है। मगर जब गेंदबाजी आएगी, तब इस प्लेयर को बाहर कर युवा स्टार लेग स्पिनर सुयश शर्मा को खिला सकती है।
यह भी पढ़ें : ब्रोकली के फायदे जानकर दंग रहे जाएंगे आप भी, इन बीमारियों से मिलेगी राहत
GT vs KKR IPL 2023 : ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर/जोश लिटिल (इम्पैक्ट प्लेयर), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशीद खान, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल और मोहम्मद शमी।
रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, सुयश शर्मा/जेसन रॉय/एन जगदीसन (इम्पैक्ट प्लेयर), नीतीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दूल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी/लॉकी फर्ग्यूसन/वैभव अरोरा, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।