नई दिल्ली । गुजरात टाइटंस को हराकर चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में पहुंच गई है। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऋतुराज ने अर्धशतकीय पारी खेली है। चेन्नई ने 20 ओवर में सात विकेट पर 172 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 157 रन पर सिमट गई। गुजरात अब क्वालिफायर-2 में एलिमिनेटर की विजेता टीम से मैच खेलेगी।
चिटफंड कंपनी में निवेश करने वालों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, कंपनी की याचिका को खारिज
173 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने तीसरे ही ओवर में ऋद्धिमान साहा का विकेट गंवा दिए। नंबर-3 पर हार्दिक पंड्या बैटिंग करने आए। लेकिन 7 बॉल में 8 ही रन बनाकर आउट हो गए। टीम 6 ओवर में 2 विकेट खोकर 41 रन ही बना सकी। गुजरात से मोहित शर्मा और मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट लिए, जबकि राशिद खान, दर्शन नालकंडे और नूर अहमद को एक-एक विकेट मिला।
यह भी पढ़े : GT vs CSK : गुजरात टाइटंस को हराकर फाइनल में पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स, ऋतुराज ने खेली तूफानी पारी…