IPL 2023 Rinku Singh: गुजरात टाइटंस और केकेआर के बीच हुए मुकाबले में केकेआर के बैट्समैन रिंकू सिंह ने अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई है, इस मैच में केकेआर को 5 गेंदों में 28 रन की जरूरत थी तो रिंकू सिंह ने लगातार 5 छक्के लगाकर केकेआर टीम को शानदार जीत दिला दी। जिस वजह से पूरे भारत में सभी लोगों की जुबान पर सिर्फ रिंकू सिंह का नाम है। लेकिन सिर्फ देश ही नहीं विदेश में भी रिंकू सिंह फेमस हो गए हैं।
दरअसल, अमेरिका की फेमस पॉर्न स्टार केंड्रा लस्ट ने भी रिंकू सिंह की जमकर तारीफ की है, केंड्रा लस्ट ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर फोटोशॉप से एडिट की हुई एक तस्वीर शेयर की है जो कि बहुत ज्यादा वायरल हो रही है जिसमें केंड्रा लस्ट के साथ रिंकू सिंह की फोटो दिख रही है।
केंड्रा लस्ट ने रिंकू की यह फोटो शेयर कर के लिखा है “रिंकू द किंग”। सोशल मीडिया पर अमेरिकी पॉर्न स्टार की यह पोस्ट बहुत ज्यादा वायरल हो रही है। रिंकू सिंह के इस मैच के बाद से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्हें जल्द ही भारतीय टीम में खेलने का मौका मिल जाएगा।
"Because he's the Knight #KKR deserves and the one they need right now" – Rinku Singh 😎#GTvKKR #TATAIPL #IPLonJioCinema | @KKRiders pic.twitter.com/b1QrN3fLjX
— JioCinema (@JioCinema) April 9, 2023