DC vs CSK : चेन्नई को लगा पहला झटका, ऋतुराज गायकवाड़ 79 रन बनाकर आउट…

DC vs CSK :चेन्नई को लगा पहला झटका, ऋतुराज गायकवाड़ 79 रन बनाकर आउट : Rituraj Gaikwad was dismissed after scoring 79 runs.

  •  
  • Publish Date - May 20, 2023 / 04:43 PM IST,
    Updated On - May 20, 2023 / 04:44 PM IST

नई दिल्ली । आईपीएल 2023 में आज पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच है। चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।  गायकवाड़ और कॉन्वे की जोड़ी ने तेजी से रन बनाए हैं और अपनी टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया है। पावरप्ले में चेन्नई ने बिना कोई विकेट खोए 50 रन से ज्यादा का स्कोर बनाया है।

यह भी पढ़े :  छत्तीसगढ़ में PM आवास योजना के तहत पूरा हो रहा ‘अपना घर’ का सपना, हितग्राहियों को ​बांटे जा रहे अनुज्ञा प्रमाण पत्र 

दोनों बल्लेबाज धीरे-धीरे अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे हैं। आठ ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर बिना किसी नुकसान के 66 रन है। ऋतुराज गायकवाड़ ने 37 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया है। वहीं डेवोन कॉनवे भी 27  गेंद पर 43 रन बना चुके है। चेन्नई सुपर किंग्स 11 ओवर में 97 रन बना चुकी है। चेन्नई सुपर किंग्स ने 12 ओवर में बिना किसी नुकसान ने 117  रन बना लिए है। चेन्नई सुपर किंग्स को पहला झटका ऋतुराज गायकवाड़ के रुप में लगा है। गायकवाड़ 79 रन बनाकर आउट हो गए है। 15 ओवर में चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 148 हो गया है।

यह भी पढ़े :  यहां बोरवेल में ग‍िरे बच्चे को सुरक्षित निकाला गया बाहर, अधिकारियों ने दी जानकारी