Publish Date - April 14, 2023 / 10:19 AM IST,
Updated On - April 14, 2023 / 10:19 AM IST
Hardik Pandya not happy after winning from Punjab: नई दिल्ली। अप्रैल के महीने में IPL का महाकुंभ जारी है। गुरूवार को गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को हराकर आईपीएल 2023 में तीसरी जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम अंक तालिका में शीर्ष चार टीमों में पहुंच गई है। इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 153 रन बनाए थे और गुजरात ने चार विकेट खोकर एक गेंद रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
Hardik Pandya not happy after winning from Punjab : मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम के मुकाबले में पंजाब ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। पंजाब ने डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात को 154 रन रन का लक्ष्य दिया। जवाब में खेलने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने एक गेंद शेष रहते हुए 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
Hardik Pandya not happy after winning from Punjab : जीत के बाद पांड्या ने कहा कि निश्चित रूप से खिलाड़ी इस मैच से सीख लेंगे। उन्होंने कहा, ‘हम जिस स्थिति (अच्छी) में थे, वहां से इतने करीब पहुंचकर जीत दर्ज करने की प्रशंसा नहीं करूंगा। हम इस मैच से काफी कुछ सीखेंगे। खेल की खूबसूरती यही है कि यह अंतिम ओवर तक खत्म नहीं होता।’