IPL 2023 GT vs CSK: आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज शुक्रवार (31 मार्च) को हुआ। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम के बाद गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। मैच के दौरान गुजरात टाइटंस के लिए बुरी खबर आई। टूर्नामेंट के पहले ही दिन उसके अनुभवी बल्लेबाज केन विलियम्सन बुरी तरह घायल हो गए। इस कारण उन्हें मैदान से बाहर भी जाना पड़ा।
फिर सामने आई टीएस सिंहदेव की CM बनने की इच्छा, बोले- मुख्यमंत्री आज भी बनना चाहता हूं मैं
LIC के करोड़ों ग्राहकों के लिए बड़ी खबर.. आज 31 मार्च से बंद हो जाएंगी ये 2 योजनाएं, पढ़े यह पूरी खबर
IPL 2023 GT vs CSK: मैच के 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर विलियम्सन बाउंड्री पर चोटिल हो गए। जोशुआ लिटिल की गेंद पर चेन्नई के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने ऊंचा शॉट लगाया। ऐसा लगा कि गेंद छह रन के लिए बाहर चली जाएगी, लेकिन बाउंड्री लाइन पर खड़े केन विलियम्सन ने उछलते हुए गेंद को पकड़ लिया। जैसे ही वह सीमा रेखा के बाहर गिरने वाले थे, उन्होंने गेंद को अंदर की तरफ फेंक दिया। छह रन तो विलियम्सन ने बचा लिए, लेकिन अपना घुटना चोटिल करवा बैठे।