मुंबई। आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स दो नई टीमों के रूप में जुड़ी है। यह दोनों टीमें इस समय प्वॉइंट्स टेबल में नंबर-1 और नंबर-2 की पोजिशन पर बनी हुई है। ये दोनों टीमें आज एक दूसरे से भिड़ेगी। जो टीम इस मुकाबले को जीतेगी वो प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई करने वाली पहली टीम बन जाएगी।
यह भी पढ़े : बेरहम निकाला पिता.. गोली मारकर बेटे की ले ली जान, वारदात से सहम उठे लोग, जानें वजह
इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने इस मैच से पहले भविष्यवाणी की है। उन्होंने इस मैच को लकर बात करते हुए कहा कि इस सीजन में गुजरात की टीम को हराना मुश्किल है। लिटिल मास्टर ने आगे कहा कि गुजरात की टीम अपने पहले ही सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। गुजरात की टीम नतीजों की चिंता किए बिना निडर होकर खेल रही है। गुजरात की टीम आज का मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाएगी।
यह भी पढ़े : हाईकोर्ट से आजम खां को बड़ी राहत, इतने महीने की मिली अंतरिम जमानत, जेल में ही कटेगी रात…
सुनील गावस्कर ने कहा कि, ‘गुजरात इतनी आजादी के साथ खेल रही है और उस टीम के खिलाडी निडर हैं। उनके खेल में कोई डर नहीं है। बेशक, आप जीतना चाहते हैं। यहां तक कि जब आप अपने ही मैदान में खेल रहे हों, लेकिन हारने का मतलब यह नहीं है कि दुनिया खत्म हो गई। वे अपने खेल का आनंद ले रहे हैं और पॉजिटिव क्रिकेट खेल रहे हैं।’
यह भी पढ़े : बेरहम निकाला पिता.. गोली मारकर बेटे की ले ली जान, वारदात से सहम उठे लोग, जानें वजह
भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने भी गुजरात टाइटन्स को अपना समर्थन दिया है। भज्जी ने कहा कि ‘गुजरात लखनऊ के खिलाफ यह मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम होगी। हार्दिक पांड्या की टीम बहुत मजबूत है। राशिद खान बेहतरीन फॉर्म में हैं और कोच आशीष नेहरा उन्हें आवश्यक आत्मवश्विास दे रहे हैं। इस टीम को हराना बहुत मुश्किल है।’
Follow us on your favorite platform: