IPL 2020: 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा IPL, बैठक के बाद इन शर्तों के साथ मिली मंजूरी

IPL 2020: 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा IPL, बैठक के बाद इन शर्तों के साथ मिली मंजूरी

  •  
  • Publish Date - August 2, 2020 / 04:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

मुंबई: कोरोना संक्रमण का असर खेल के मैदान में भी देखने को मिला है। कोरोना के चलते टी-20 विश्व कप को स्थगित किए जाने के बाद भारत में आईपीएल को स्थगित कर दिया गया था। वहीं, इसके बाद आईपीएल को यूएई में कराने को लेकर जोर-शोर से प्रयास किया जा रहा था। आईपीएल के आयोजन को लेकर आज आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में लीग के कार्यक्रम और मैचों की टाइमिंग जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई और इस दौरान कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं।

Read More: राममंदिर भूमिपूजन से एक दिन पहले रामधुन में डूबी नजर आएगी कांग्रेस, पूर्व CM के बंगले पर होगा हनुमान चालीसा का पाठ

बैठक में बीसीसीआई ने 19 सितंबर से 10 नवंबर तक लीग के 13 वें संस्करण का आयोजन करने का फैसला किया है। बैठक के दौरान यह भी फैसला लिया गया कि इस बार 51 नहीं बल्कि 53 दिनों का होगा। आईपीएल का फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा। बैठक के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग की संचालन समिति ने यूएई में होने वाले टूर्नामेंट के दौरान कोविड-19 प्रतिस्थापन को मंजूरी दी। इस बार कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए टूर्नामेंट बायो-सिक्योर माहौल में खेला जाएगा। कई गाइडलाइंस का भी ध्यान रखना होगा। इस कारण टूर्नामेंट को दो दिन आगे बढ़ाया गया है।

Read More: विकास तिवारी बोले- भूमि पूजन में भगवान राम के ननिहाल के साधु-संतों को किया नजर अंदाज, जवाब मिला- प्रतिस्पर्धा की चीज नहीं