IPL-2019: किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला आज
IPL-2019: किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला आज
नई दिल्ली। आईपीएल के 12वें सीजन के तीसरे दिन किंग्स इलेवन पंजाब सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के साथ खेलेगी। दोनों टीमों के लिए यह आईपीएल के 12वें सीजन का पहला मैच होगा। वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल पिछले सीजन को भुलाकर इस बार शानदार शुरुआत करना चाहेंगे।
ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- ‘बदला है अपना प्रदेश और अब बदलेंगे पूरा देश’
स्टीव स्मिथ की वापसी से उत्साहित राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 12वें संस्करण के अपने पहले मैच में जीत के साथ शुरूआत करने की कोशिश करेगी। स्मिथ बॉल टेम्परिंग के कारण पिछले सीजन में नहीं खेले थे. लेकिन, अब वह पूरी तरह से तैयार हैं। 2008 में आईपीएल का पहला खिताब जीतने वाली राजस्थान की टीम को जोस बटलर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी, बटलर ने पिछले सीजन में 13 मैचों में 548 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें:बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, शिवराज सिंह चौहान के नाम पर लग सकती है मुहर
जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम पर आज का मैच खेला जाएगा।गेल पहले मैच में लोकेश राहुल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। इसके अलावा मयंक अग्रवाल, करुण नायर और मनदीप सिंह मध्यक्रम में पंजाब को मजबूती देंगे। जबकि गेंदबाजी में टीम के पास अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद नबी, अंकित राजपूत और एंड्रयू टाई तेज गेंदबाजी को मजबूती दें सकते हैं।

Facebook



