IPL-10: प्ले ऑफ के दूसरे मैच में कोलकाता ने हैदराबाद पर जीत दर्ज की

IPL-10: प्ले ऑफ के दूसरे मैच में कोलकाता ने हैदराबाद पर जीत दर्ज की

IPL-10: प्ले ऑफ के दूसरे मैच में कोलकाता ने हैदराबाद पर जीत दर्ज की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: May 18, 2017 3:28 am IST

IPL-10 में बारिश से बाधित प्ले ऑफ के दूसरे मैच में कोलकाता ने हैदराबाद पर जीत दर्ज की है. बैंग्लोर के चिन्नास्वामी में बारिश के खलल से क़रीब 3 घंटे खेल बंद रहा लेकिन इससे पहले हैदराबाद ने 20 ओवर में 7 विकेट पर एक सौ 28 रन बना लिए थे. रात करीब 12 बजकर 55 मिनट पर जब खेल दोबारा शुरू हुआ तो डकवर्थ लुईस के मुताबिक कोलकाता को 6 ओवर में 48 रन का टारगेट मिला और इस लक्ष्य को कोलकाता ने आसानी से हासिल कर लिया। अब कल मुंबई और कोलकाता के बीच सेमीफाइनल मैच इसी स्टेडियम में खेला जाएगा, जो टीम मैच जीतेगी, उसका सामना फाइनल में पुणे से होगा।


लेखक के बारे में