पीएसपीबी अंतर इकाई टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष फाइनल में आईओसीएल की भिड़ंत ओएनजीसी से

पीएसपीबी अंतर इकाई टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष फाइनल में आईओसीएल की भिड़ंत ओएनजीसी से

  •  
  • Publish Date - November 28, 2024 / 08:01 PM IST,
    Updated On - November 28, 2024 / 08:01 PM IST

पुणे, 28 नवंबर (भाषा) इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने बृहस्पतिवार को यहां गेल को हराकर पीएसपीबी अंतर इकाई टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई जहां उसकी भिड़ंत ओएनजीसी से होगी।

ओएनजीसी ने ऑयल इंडिया लिमिटेड को हराया।

सुमित नागल और दिविज शरण ने गेल के खिलाफ आईओसीएल की जीत में अहम भूमिका निभाई जबकि जे विष्णु वर्धन और युकी भांबरी ने अपने एकल मुकाबले जीतकर ऑयल इंडिया लिमिटेड के खिलाफ ओएनजीसी को 2-0 से जीत दिलाई।

पुरुष एकल में नागल ने ऑयल इंडिया लिमिटेड के पार्थिव कलीता को क्वार्टर फाइनल में 6-1 जबकि सेमीफाइनल में ओएनजीसी के वीएम रणजीत को 8-6 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

रणजीत ने इससे पहले क्वार्टर फाइनल में इंडिया ऑयल के स्टार खिलाड़ी रोहन बोपन्ना को 6-4 से हराया था।

विष्णु वर्धन ने क्वार्टर फाइनल में ऑयल इंडिया लिमिटेड के इफ्तिखार शेख को 6-2 से हराने के बाद सेमीफाइनल में ओएनजीसी के टीम के अपने साथी युकी को 8-6 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता