नई दिल्ली: कोरोना संकट को देखते हुए आईसीसी ने क्रिकेट के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। बदले हुए नियमों की जानकारी देते हुए आईसीसी ने कहा है कि अब गेंद को चमकाने के लिए लार के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में घरेलू अंपायरों को अनुमति दी गई है।
वहीं बदले गए नियमों के अनुसार टेस्ट मैच के दौरान कोरोना वायरस का लक्षण मिलने के बाद खिलाड़ियों को बदलने के लिए टीमों को अनुमति दी जाएगी। कंस्यूमर रिप्लेसमेंट के अनुरूप, मैच रेफरी निकटतम लाइक-फॉर-रिप्लेसमेंट को मंजूरी देंगे।
JUST IN: Interim changes to the ICC’s playing regulations have been confirmed.
Full details https://t.co/GfQ8l6Qyra pic.twitter.com/4cT2YpOaEO
— ICC (@ICC) June 9, 2020
कांबली को अस्पताल से छुट्टी मिली
5 hours ago