इंटर मिलान जीता, शीर्ष पर आठ अंक की बढ़त बनाई

इंटर मिलान जीता, शीर्ष पर आठ अंक की बढ़त बनाई

इंटर मिलान जीता, शीर्ष पर आठ अंक की बढ़त बनाई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: April 4, 2021 6:56 am IST

मिलान, चार अप्रैल (एपी) अंक तालिका में शीर्ष पर चल रहे इंटर मिलान की सिरी ए फुटबॉल खिताब जीतने की उम्मीदों को मजबूती मिली जब टीम ने जीत दर्ज की जबकि चिर प्रतिद्वंद्वी एसी मिलान और यूवेंटस दोनों को अंक बांटने पड़े।

रोमेलु लोकाकु के गोल की मदद से इंटर मिलान ने बोलोगना को 1-0 से हराया लेकिन एसी मिलान को 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे सेंपडोरिया ने 1-1 से ड्रॉ पर रोका दिया।

यूवेंटस को भी टोरिनो ने 2-2 से ड्रॉ पर रोका।

 ⁠

इंटर मिलान की टीम 28 मैचों में 68 अंक के साथ शीर्ष पर है। दूसरे स्थान पर मौजूद एसी मिलान के 60 जबकि चौथे स्थान पर मौजूद यूवेंटस के 58 अंक हैं। एसी मिलान ने हालांकि 29 मैच खेले हैं।

एपी सुधीर

सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में