चोटिल दूबे बाहर, तिलक वर्मा टीम में शामिल

चोटिल दूबे बाहर, तिलक वर्मा टीम में शामिल

  •  
  • Publish Date - October 5, 2024 / 12:15 PM IST,
    Updated On - October 6, 2024 / 12:18 PM IST

ग्वालियर, पांच अक्टूबर (भाषा) मुंबई और चेन्नई सुपर किंग्स के आल राउंडर शिवम दूबे पीठ की चोट के कारण रविवार को भारत और बांग्लादेश के बीच शुरू हो रही तीन मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से बाहर हो गये।

मुंबई इंडियंस के बायें हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा को दूबे की जगह टीम में शामिल किया गया है। दूबे की चोट हाल में फिर उभर आई है और वह अब गहन रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम के लिए बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिपोर्ट करेंगे।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव जय शाह ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ऑलराउंडर शिवम दूबे पीठ की चोट के कारण तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। सीनियर चयन समिति ने शिवम की जगह तिलक वर्मा को टीम में शामिल किया है। तिलक रविवार सुबह ग्वालियर में टीम से जुड़ेंगे।’’

दूबे ने अब तक भारत के लिए 33 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर 448 रन बनाए हैं और 11 विकेट लिए हैं।

ऐसा माना जा रहा है कि बांग्लादेश श्रृंखला की शुरुआत से पहले मुंबई में ट्रेनिंग के दौरान दूबे की पीठ की चोट फिर उभर आई थी और ग्वालियर आने के बाद भी दर्द कम नहीं हुआ और ट्रेनिंग के दौरान उन्हें असहजता महसूस हुई।

तिलक (21 साल) ने भारत के लिए 16 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 336 रन बनाए हैं और अपनी धीमी गेंदबाजी से दो विकेट भी लिए हैं।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द