आईपीएल टूर्नामेंट के शुरुआती दो हफ्ते का शेड्यूल जारी, पहला मुकाबला 23 मार्च को

आईपीएल टूर्नामेंट के शुरुआती दो हफ्ते का शेड्यूल जारी, पहला मुकाबला 23 मार्च को

  •  
  • Publish Date - February 19, 2019 / 12:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण की शुरुआत 23 मार्च को होगी। आईपीएल गवर्निंग बॉडी ने मंगलवार को टूर्नामेंट के 12वें संस्करण के पहले दो हफ्ते का कार्यक्रम जारी किया है। पहला मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। चेन्नई सुपरकिंग्स डिफेंडिंग चैम्पियन है। टूर्नामेंट के पहले दो हफ्तों में 17 मैच खेले जाएंगे। चेन्नई सुपरकिंग्स की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी विराट कोहली करेंगे।

आईपीएल के 12वें संस्करण में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, चेन्नई सुपरकिंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइटराइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब शामिल हैं। पहले दो हफ्तों के दौरान हर टीम कम से कम चार मैच खेलेगी, जबकि दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 5-5 मैच खेलेंगे।

यह भी पढ़ें : टीएमसी नेता की मांग, हर घर से एक व्यक्ति सेना में सहयोग करे ,बने कानून 

हर टीम को कम से कम दो मुकाबले अपने घरेलू मैदान और दो मुकाबले प्रतिद्वंद्वी टीम के मैदान पर खेलने हैं। आईपीएल की गवर्निंग बॉडी ने यह भी कहा है कि टूर्नामेंट की तारीखों में परिवर्तन संभव है क्योंकि देश में इसी साल लोकसभा चुनाव भी होने हैं।  आईपीएल ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, ‘एक बार लोकसभा चुनाव की तारीखें जारी होने के बाद यदि पहले दो हफ्ते के कार्यक्रम में कुछ बदलाव करना होगा तो उसकी हम तभी जानकारी देंगे। इसके अलावा मतदान की तिथियों के आसपास होने वाले सत्र के बाकी के मुकाबलों के लिए स्थानीय अधिकारियों से मिलकर कार्यक्रम तैयार करेंगे।